Gurikripa Blogs

Logo

Blogs

Admin

NTA has Released Exam City Information Slip for JEE MAIN 2024 session- 2

28 Mar, 2024

NTA ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE MAIN 2024 Session -2 की परीक्षा के लिए 'एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप' गुरुवार, 28 मार्च 2024 को जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन को आप NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

 

'गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट' , IIT JEE Expert ने बताया की इस वर्ष अप्रैल Session की JEE MAIN 2024 की परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच में आयोजित की जाएगी। लेकिन परीक्षार्थी ध्यान रखें,अभी आप केवल ‘एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप’ ही डाउनलोड कर सकते है। अभी तक एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन नहीं आया है एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन आते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

 

JEE MAIN Aspirants , NTA की ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.ac.in  पर जाकर Application Number, Date of Birth और Course सिलेक्ट करके एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

 

इस बार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह पिछले बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है और अनुमान है कि इस बार दूसरे अटेम्प्ट में करीब 10 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

How To Download JEE MAIN 2024 session- 2 City Information Slip

 

 

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाएं।

  • अब लेटेस्ट न्यूज पर जाएं और जेईई मेन 2024 सेशन-2 सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।

  • आवेदन संख्या, जन्मतिथि और पाठ्यक्रम का चयन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • आपके सामने सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप open हो जाएगी। 

 

गुरूकृपा JEE Academy के नये batches की सभी Dates का  announcement हो चुका है, और Session 2024-25 के लिए Admission प्रारम्भ हो चुके है वो आप Gurukripa की ऑफ़िशियल website www.gurukripa.ac.in पर जाकर देख सकते है और आप GSAT स्कालरशिप एग्जाम के माध्यम से 90% Scholarship तक का फ़ायदा भी ले सकते है।

JEE Main 2024JEE MainJEE Latest NewsJEE Advanced 2024JEE 2024JEE Exam

Related Blogs

JEE Aspirants will soon get Update of Exam City Information Slip

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम ( JEE Main 2024) का आयोजन इसी माह की 24 जनवरी से लेकर 1 फ़रवरी 2024 तक होने जा रहा है। JEE MAIN 2024, परीक्षा में अब केवल 12 दिन शेष है, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की JEE की परीक्षा एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप अभी तक जारी नहीं किए हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों को उम्मीद है कि नैशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे जल्द ही जारी करने वाली है। 

Mastering JEE Main 2024 Physics: Top 5 Key Topics with Gurukripa Career Institute, Best JEE Mains Coaching in Jaipur

As you embark on your JEE Main 2024 Physics preparation journey, trust Gurukripa Career Institute, the Best JEE Mains Coaching in Jaipur, to guide you through the intricacies of these key topics. Our experienced faculty, comprehensive study materials, and strategic problem-solving approaches ensure that you are well-prepared to tackle the Physics section and secure success in your JEE Main endeavors. Enroll with us to unlock the doors to a bright future in the world of engineering.

Unveiling the Journey to IIT: JEE Advanced 2024 Registration and Exam Dates Revealed

The Indian Institute of Technology, Madras, has officially disclosed the registration and exam schedule for JEE Advanced 2024. Aspiring candidates gearing up for IIT admissions in the academic year 2024-25 are encouraged to review the essential dates for the Joint Entrance Examination – Advanced.